बिहार चुनाव : फुलवारी से 12 लोगों ने भरा पर्चा, अब तक 20 ने किया नामांकन

फुलवारी शरीफ। बिहार विधान सभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए फुलवारी सुरक्षित सीट से अब तक 20 प्रत्याशियो ने नामांकन किया है। जिनमें गुरूवार को अमरेन्द्र कुमार-संयुक्त विकास किसान पार्टी, कुमारी प्रतिभा-एआईएमआईएम, रामेश्वर पासवान-राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी, श्रीराज पासवान-प्रबल भारत पार्टी, सत्येन्द्र पासवान-जन अधिकार पार्टी, मोती राम-अंबेडकर नेशनल कांग्रेस, गजेन्द्र मांझी-भारतीय सबलोग पार्टी, धुरी दास-पीपल पार्टी आफ इंडिया, डेमोक्रेटिक, बच्चू पासवान -बहुजन मुक्ति पार्टी, अर्जुन पासवान-भारतीय मोमिन फ्रंट, शीला देवी-लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी और पवन पासवान-संयुक्त विकास पार्टी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। सभी ने ब्लॉक परिसर में बनाये गये नामांकन के निर्धारित स्थल पर पहुंचे और निर्वाची पदाधिकारी कपिलेश्वर मंडल के समकक्ष अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किये।


फुलवारी व पुनपुन में मांगा जन समर्थन: भारतीय दलीत पार्टी के प्रत्याशी राधे रमण पासवान ने पुनपुन के बरावां पंचायत, लखना पूर्वी, लखना उतरी व पश्चिमी बेहरावा पंचायत एवं पारथू सहित फुलवारी में गोनपुरा, कोरियाव, मैनपुर अन्दा व रामपुर फरीदपुर में लोगों से मिले और अपनी उम्मीदवारी के लिए स्थानीय होने के नाते जनसमर्थन मांगा।

About Post Author

You may have missed