पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के प्रोफाइल को हैक कर उनके ही पुत्र से ठगी का प्रयास,बेटे ने की सचेत रहने की अपील

पटना।जमुई पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के फेसबुक आईडी की फर्जी तरीके से हैक करके साइबर ठगों ने उनके ही बेटे से फर्जी आईडी के तहत रुपयों की मांग कर डाली।बताते चलें कि बिहार में आजकल बड़े लोगों के फेसबुक प्रोफाइल को हैक के रकम उगाही का धंधा जोरों पर है।प्रदेश में साइबर फ्रॉड ने अभी तक कई नेताओं की फर्जी आईडी बनाकर या हैक करके फर्जीवाड़ा का काम किया है। इससे पूर्व कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्र का फेसबुक प्रोफाइल को साइबर अपराधियों ने हैक करके रकम उगाही करने का प्रयास किया था।बिहार में इन दिनों लोग साइबर फ्रॉड के शिकार लोग होते जा रहे हैं। बड़े पैमाने पर साइबर अपराधियों के द्वारा लोगों के फेसबुक प्रोफाइल को हैक करके उनके फ्रेंड लिस्ट में शामिल लोगों से पैसे वसूली का खेल जारी है। इसी क्रम में बिहार की राजनीति के कद्दावर नेता तथा पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के फेसबुक प्रोफाइल को साइबर हैकरों ने हैक करके उनके ही बेटे अमित से रकम उगाही का प्रयास कर डाला।मामले की जानकारी सामने आते हैं पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के पुत्र अमित ने सोशल मीडिया के लगभग सभी माध्यमों के साथ आम जनता को सच्चाई से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि उनके पिता की फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर रकम उगाही का प्रयास किया जा रहा है। इसलिए आमजन इससे सचेत रहें। ज्ञातव्य हो कि प्रदेश में साइबर अपराधों के मामले में विगत कुछ अरसे से जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। आज के समय में बड़े पैमाने पर फेसबुक प्रोफाइल को हैक करके रकम उगाही का खेल चल रहा है। पुलिस प्रशासन भी इस ओर कोई बड़ी एक्शन नहीं लेती है।जिस कारण साइबर अपराधियों का हौसला बढ़ता जा रहा है।

About Post Author

You may have missed