फतुहा : सात निश्चय-2 को पूरा करने के लिए कृत संकल्पित है नगर परिषद

फतुहा। सरकार के महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय योजना पार्ट-2 को जमीनी स्तर पर पूरा करने के लिए फतुहा की नगर परिषद संस्था कृतसंकल्पित है। यह फैसला बुधवार को नगर परिषद के सभागार भवन में आयोजित एक बैठक के दौरान ली गई। बैठक की अध्यक्षता नगर प्रमुख रुपा कुमारी ने किया। जहां बैठक में नववर्ष के लिए नयी योजना लाने पर प्रस्ताव लाया गया, वहीं सात निश्चय योजना के तहत पार्ट टू में अपशिष्ट प्रबंधन को आगामी वित्तीय वर्ष में अमलीजामा पहनाने का निर्णय भी लिया गया। अपशिष्ट प्रबंधन को पूरी तरह से अमल में लाने के लिए 136 हैंड ट्रॉली भी खरीदे जा रहे हैं। बैठक के दौरान होल्डिंग टैक्स के वसूली पर भी जोर देने का प्रस्ताव लाया गया। जाम की समस्या को देखते हुए स्टेशन रोड में नो एंट्री को अमल में लाने का निर्णय लिया गया, साथ ही आॅटो स्टैंड के निर्माण के लिए अतिक्रमित जमीन को हर हाल में मुक्त कराने का निर्णय लिया गया। इसके अलावे लाइटिंग व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा शहर की सौन्दर्यीकरण के लिए स्वच्छता पर ध्यान देने का फैसला लिया गया। नगर परिषद क्षेत्र के अंदर तालाबों को चिन्हित करने की भी मांग की गई। इसके पहले नगर प्रमुख व नगर परिषद संस्था के द्वारा सभी वार्ड पार्षद व संवाददाताओं को पुष्प गुच्छा व दैनिक डायरी देकर सम्मानित किया गया। मौके पर नगर उपाध्यक्ष सुषमा देवी, कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार, सिटी मैनेजर ब्रजेश कुमार सिंह समेत सभी वार्ड पार्षद व निकाय कर्मी मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed