पहले चरण के चुनाव प्रचार में नेताओं ने झोंकी ताकत, तेजस्वी कल करेंगे 7 चुनावी सभा

पटना। बिहार चुनाव फतह करने के लिए तमाम दलों ने पूरी ताहत झोंक दी है। आज कल सभी नेता आगामी 28 अक्टूबर को होने जा रहे पहले चरण के मतदान के लिए विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने में जुटे हुए हैं। इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शनिवार को सात चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
पार्टी प्रवक्ता चितरंजन गगन के अनुसार राजद नेता तेजस्वी यादव कल 17 अक्टूबर को पूर्वाह्न 10:35 बजे अमरपुर विधान सभा (जिला बांका) के हाईस्कूल मैदान भरको, पूर्वाह्न 11:20 बजे धोरैया विधान सभा (जिला बांका) के हाईस्कूल मैदान धवनी, दोपहर 12:10 बजे बांका विधान सभा (जिला-बांका) के कोरोन्दा मैदान, अपराह्न 01 बजे कटोरिया विधान सभा (जिला बांका) के हाई स्कूल मैदान कटोरिया, अपराह्न 01:50 बजे बेलहर विधान सभा (जिला बांका) के झामा मैदान बेलहर, अपराह्न 02:40 बजे झाझा विधान सभा (जिला जमुई) के महात्मा गांधी हाई स्कूल मैदान झाझा, अपराह्न 03:35 बजे तारापुर विधान सभा (मुुंगेर) के गाजीपुर ईदगाह मैदान, तारापुर में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

About Post Author

You may have missed