पटना एम्स में कोरोना से 9 लोगों की मौत, 24 नए मामले आये सामने

फुलवारी शरीफ। पटना एम्स में रविवार को 9 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी, जबकि नए मरीजों में 24 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है। एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में पश्चिम चंपारण के 58 वर्षीय दीपक कुमार गुप्ता, औरगांबाद के 70 वर्षीय मिनहाज नकीब, पश्चिम चंपारण के 72 वर्षीय ध्रुव नारायण, मुंगेर के 52 वर्षीय विनोद कुमार, बोरिंग रोड के 49 वर्षीय रूपेश श्रीवास्तव, समस्तीपुर के 66 वर्षीय शिवाजी पासवान, मुंगेर के 75 वर्षीय डीएन चौधरी, रोहतास के 60 वर्षीय विनोद कुमार जैन और जक्कनपुर के 51 वर्षीय राजू प्रसाद की कोरोना से मौत हो गयी है। वहीं रविवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 24 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिसमें पटना के 15 व्यक्ति, दरभंगा, वैशाली, सारण, रोहतास, गोपालगंज, भागलपुर, जहानाबाद, समस्तीपुर के मरीज शामिल हैं। इसके आलावा एम्स में 28 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

About Post Author

You may have missed