पंचायतों में हुई कोरोना को लेकर बैठक: आम लोगों को जागरूक करने का लिया संकल्प

फुलवारी शरीफ। कोरोना को लेकर ग्रामीण जनता को जागरूक करने एवं उनसे घरों में ही रहने की अपील करने, साफ सफाई एवं मास्क लगाने आदि के बारे में बिहार सरकार के निर्देश पर सभी पंचायतों में जन प्रतिनिधियों ने बैठक की। इसी संदर्भ में पंचायत कार्यालय सकरैचा में प्रधान सचिव बिहार सरकार के आदेशानुसार कोरोना महामारी को लेकर बैठक की गई। जिसमें मुखिया संतोष कुमार सिंह, थाना प्रभारी परसा बाजार, उपमुखिया, सरपंच, सभी पंच, सभी वार्ड सदस्य, सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं ने शामिल होकर कोरोना से जंग करने का संकल्प लिया। मुखिया संतोष सिंह ने बताया कि पूरे पंचायत पर नजर बनाये रखते हुए पंचायत या गांव में चिन्हित आइसोलेशन सेंटर की सूची बनाने एवं साथ ही रोज पंचायत कार्यालय को सूचित करने का निर्णय लिया गया है। मुखिया ने कहा कि इस महत्वपूर्ण बैठक में पंचायत के कोई भी आशा कार्यकता बैठक में नहीं शामिल हुई। इसके बारे में पता करने पर जानकारी मिली कि फुलवारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा सभी आशा को सूचित कर दिया गया था। इसके बावजूद आशा कार्यकर्ताओं की गैरहाजिरी की जांच होनी चाहिए। इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने कहा कि जो आशा कार्यकर्त्ता बैठक में शामिल नहीं हुई है। उसकी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच में सही पाया गया तो उनका मंदी रोका जायेगा।
उधर गुरुवार को ही गौरीचक के लखना पूर्वी पंचायत भवन में कोरोना वायरस पर रोकथाम के प्रचार हेतु मुखिया प्रमिला देवी ने बैठक की। जिसमें आंगनबाड़ी एवं सरपंच, वार्ड, पंच, आशा कर्मी एवं थाना प्रभारी ने भाग लिया। मुखिया उर्मिला देवी ने कहा कि सभी से अपील किया है कि जागरूक रहें और घर से निकलने से परहेज करें और साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें। बैठक में मौजूद मुखिया पति द्वारिका पासवान ने कहा कि सभी ने सरकार को पूरा सहयोग करने का संकल्प लिया है।

About Post Author

You may have missed