बिहार में कोरोना का 7वां मरीज मिला, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

file photo

पटना। बिहार में कोरोना के मरीज मिलने से लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। अब बिहार में कोरोना का 7वां मरीज मिला है। जिससे सरकार को चिंता में डाल दिया है। बताया जाता है कि गुरुवार को एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। गुरुवार तक कोरोना के संदेह वाले व्यक्तियों की संख्या बिहार में 1456 हो गई है। बुधवार तक संदिग्ध मरीजों की संख्या 1228 था। जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 6 थी, जिसमें एक की बीते शनिवार को मौत हो चुकी है।
बिहार में कोरोना की आशंका में अब तक 1456 लोग आॅब्जर्वेशन में लिये गये हैं। गुरुवार को कोरोना के 228 नए लोग इसमें शामिल किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार तक राज्य में कोरोना के छह संक्रमित मामले मिले थे। इसमें मुंगेर के तीन और पटना के तीन थे। मुंगेर के तीन में से एक संक्रमित सैफ अली की मौत हो चुकी है। शेष पांच इलाजरत हैं। लेकिन गुरुवार को एक और नए पॉजिटिव मरीज के मिलने पटना के संक्रमित मरीजों की संख्या सात हो गई है।

About Post Author

You may have missed