धर्म और जाति से ऊपर उठ कर इंसानियत को बचा रहे हैं राजाबाजार के युवा

पटना। देशभर में फैले कोरोना वायरस के फैलाव और लॉक डाउन के चलते हो रही दिक्कतों को देखते हुए राजधानी पटना के राजा बाजार के मछली गली में पिछले 8 दिनों से यहां के युवाओं ने कोरोना महामारी के कारण हुए लॉक डाउन में जरूरतमंद, गरीब, सुपौल, अररिया कटिहार एवं अन्य जिलों से आये हुए इलाजरत मुस्लिम परिजनों को विशेष तौर पर मुफ्त भोजन के लिए कभी पूरी-सब्जी और कभी खिचड़ी-आचार बनाकर खिला रहे हैं। राजाबाजार में सामाजिक युवा ऐसे भी हैं जो अपने निजी संसाधनों से लोगों की मदद कर रहे हैं। भोजन तैयार कर रहे स्थानीय युवा जितेंद्र ने बताया कि हमारा धर्म घृणा नहीं प्रेम करना और दूसरे को मदद करना सिखाता है। हमलोग आपसी सहयोग से यह कार्य कर रहे हैं। अब तक यहां से नजदीकी हॉस्पिटल आईजीआईएमएस में इलाज के लिए आये हुए हर धर्म के मरीजों के परिवार को पैकेट बनाकर रोज भोजन कराने का सिलसिला जारी है। भोजन बनाने के काम में जुटे लोगों ने बताया कि जब तक लॉक डाउन रहेगा मुफ्त भोजन वितरण कार्य जारी रहेगा। राजाबाजार के समाजसेवी युवाओं ने अपील करते हुए सभी लोगों को कहा कि बिना मतलब घर से बिल्कुल बाहर नहीं निकले। लॉकडाउन का पालन करें। एक दूसरे से दूरी बना कर रखे ताकि कोरोना वायरस से बचाव हो पाए।

About Post Author

You may have missed