एमएलसी रणवीर नंदन ने वार्डों में वितरण को रवाना किया राहत सामग्री का जत्था

पटना। विधान पार्षद एवं छात्र जदयू के प्रभारी डॉ. रणबीर नंदन प्रतिदिन अपने आवास से पटना के विभिन्न वार्डों में भोजन की कच्ची सामग्री चावल, दाल, सब्जी, नमक, मसालों का प्रतिदिन वितरण करा रहे हैं। साथ ही सभी जिले में छात्र जदयू के कार्यकर्ताओं द्वारा भी राहत कार्य चलवा रहे हैं। डॉ. नंदन ने कहा कि बिहार के सभी जिलों में जदयू के कार्यकर्ता राहत कार्य में प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं और स्वयं राहत कार्य चला रहे हैं। डॉ नंदन ने कहा कि उन्होंने अपने वेतन से एक लाख 25 हजार मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है एवं कोविड 19 से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत 51 लाख रुपये की राशि स्वास्थ्य विभाग को देने की अनुशंसा की है। डॉ. नंदन ने बताया कि पटना महानगर के जदयू संगठन के 19 सेक्टर हैं जो पटना साहिब, कुम्हरार, बांकीपुर, दीघा, फुलवारीशरीफ एवं दानापुर विधान सभा क्षेत्र कवर करने हैं। सभी सेक्टर के अध्यक्ष स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर राहत कार्य में योगदान दे रहे हैं, जिससे कोई भूखा न रहे। इसी क्रम में रविवार को अपने आवास से पटना नगर निगम के वार्ड संख्या 24 एवं 22 के लिए जदयू के महानगर महासचिव अवधेश प्रसाद सिन्हा एवं जदयू महानगर अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनोज निषाद, वार्ड 36 के लिए जदयू के दीघा विधान सभा प्रभारी व वार्ड 36 निवासी राजू चंद्रवंशी तथा वार्ड 24 के दुजरा व चकारम के लिए मदन पासवान को सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए जरुरतमंदो के लिए राहत सामग्री पैकेट देकर रवाना किया।

About Post Author

You may have missed