दलित-अतिपिछड़ा को गोलबंद कर एनडीए को सत्ता से बाहर करो : लोजपा से.

कैमूर (हाटा)। दलित-अतिपिछड़ा को गोलबंद करके एनडीए को सत्ता से बाहर करो। अपने वोट से अपनी सरकार बनाओ। बिहार में अतिपिछड़ा मुख्यमंत्री होगा। यह बातें मंगलवार को कैमूर जिला के हाटा में आयोजित समीक्षा सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए लोजपा सेक्यूलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सत्यानंद शर्मा ने कहा। डॉ. शर्मा ने कहा कि 30 वर्ष के लालू-राबड़ी और भाजपा-जदयू के शासनकाल में सिर्फ दलित व अतिपिछड़ों का दोहन शोषण किया गया। सत्ता से दूर रखने की साजिश करके बड़ा हकमारी किया। अब उक्त दलों के नेता चुनाव में वोट प्राप्ति के लुभावनी बात कह रहे हैं। दलित,अतिपिछड़ों की दुहाई दे रहे हैं। इस समाज के लोग सब साजिश को समझ गए हैं, इसलिए इनके बात में आनेवाले नहीं हंै। इस बार अपने वोट से अपनी सरकार बनायेंगे।


समारोह को संबोधित करते हुए लोजपा से. के कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु पासवान ने कहा कि सोये हुए समाज को सब लूटता है लेकिन जगा हुआ समाज लुटेरा को मार भगाता है। यही स्थिति विधानसभा चुनाव में होगा। दलित-अतिपिछड़ा समाज सिर्फ जगा ही नहीं, अपने अधिकार के लिए विद्रोह करने पर उतारू है। चुनाव का परिणाम चौंकाने वाला होगा। युवा लोजपा से. के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान ने कहा कि काठ की हाड़ी दुबारा नहीं चढाई जाती। शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. रामप्रवेश यादव ने कहा कि परिवर्तन प्रकृतिक का नियम है। समारोह को डॉ. रामराज शर्मा, शारदा खरवार, राम जतन मालाकार, रामचेला शर्मा, शिवजी चौहान, रामप्रवेश बिंद सहित अनेकों वक्ताओं ने संबोधित किया।

About Post Author

You may have missed