तेजप्रताप ने लांच किया तेज सुरक्षा बीमा योजना, मधु होंगी बाढ़ विधानसभा से राजद की दावेदार !

बाढ़। बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व राजद तेजप्रताप यादव अपने पिता लालू यादव से मिलने रांची जाने के क्रम में बाढ़ विधानसभा की राजद नेत्री मधु सिंह के यहां कुछ समय तक रुके। सैकड़ों राजद समर्थकों ने तेजप्रताप का स्वागत करते हुए फूल-मालाओं से लाद दिया। इसी दौरान उन्होंने तेज सुरक्षा बीमा योजना लांच किया। जिसके तहत सभी राजद कार्यकर्ताओं को मुफ्त बीमा योजना का लाभ मिलेगा। यह महत्वाकांक्षी कदम कार्यकर्ताओं में जोश भरने में मील का पत्थर साबित होगा।
इसी बीच पत्रकारों द्वारा बाढ़ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारी को लेकर पूछे जाने पर तेजप्रताप ने हालांकि स्पष्ट तो नहीं कहा, लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि मैंने यह देखा है कि मधु सिंह पिछले तीन-चार सालों से बाढ़ विधानसभा में कड़ी मेहनत कर रही हैं और यही सुयोग्य दावेदार हैं। तेजप्रताप के इस बयान के बाद बाढ़ में राजनीतिक सरगर्मी और तेज होने की संभावना है, चुंकि बाढ़ विधानसभा में राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए कई दावेदार बताए जा रहे हैं। परंतु हाल के महीनों में एक महिला होने के बावजूद मधु सिंह ने जिस तरह से कोरोना काल में जनता के बीच जाकर सघन जनसंपर्क अभियान चलायी है, उससे पार्टी के बीच उनकी साख और मजबूत हुई है। वहीं तेजप्रताप ने इशारों में मधु सिंह को बाढ़ विधानसभा सीट से दावेदारी का हरी झंडी दिखा दिया है। मौके पर प्रदेश छात्र राजद अध्यक्ष आकाश यादव भी मौजूद थे। साथ में चीकू सिंह, अजीत यादव, शुभम अग्रवाल सहित सैकड़ों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।


इसके पहले चोंदी स्थित राजद कार्यालय में राजद नेत्री मधु सिंह की उपस्थिति में छात्र राजद बाढ़ जिला संगठन का विस्तार किया गया। जिलाध्यक्ष सत्यम सिंह ने विभिन्न पदाधिकारियों को मनोनीत किया। इस अवसर पर चीकू सिंह, पंडारक प्रखंड अध्यक्ष मनटुन सिंह, बादशाह खान सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।
मनोनित पदाधिकारी
बिट्टू सिंह चौहान- जिला प्रधान महासचिव, वरुण कुमार, विक्रम कुमार सिंह व सूरज कुमार- जिला उपाध्यक्ष, राहुल कुमार राय व गुडू कुमार गुप्ता- जिला महासचिव, मोहम्मद जाबेद- जिला सचिव, विक्की यादव- प्रखंड अध्यक्ष, घोसवरी, रमेश कुमार- प्रखंड अध्यक्ष, बेलछी, कुंदन कुमार- प्रखंड अध्यक्ष, पंडारक, मनीष कुमार- प्रखंड सचिव, पंडारक।

About Post Author

You may have missed