झारखंड से ही देश की राजनीति की दिशा और दशा तय होगी: एजाज

पटना। जन अधिकार पार्टी लो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने अपने वक्तव्य में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कि इससे देश की राजनीति में एक नए युग का सूत्रपात हुआ है, क्योंकि जिस तरह से भाजपा ने नागरिकता संशोधन विधेयक के माध्यम से पूरे देश में धार्मिक उन्माद का वातावरण बनाया था, उसको झारखंड के चुनाव परिणाम से बड़ा धक्का पहुंचा है और झारखंड ने देश को एक नई दिशा देने का काम किया है। इस स्पष्ट जनादेश से यह संदेश गया है कि देश में धर्मनिरपेक्ष विचारधारा की राजनीति को ही लोग पसंद करते हैं उन्माद की राजनीति को नहीं। उन्होंने कहा कि आज हेमंत सोरेन ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में देश के सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित करके स्पष्ट संकेत दिया है कि झारखंड से ही देश की राजनीति की दिशा और दशा तय होगी।
वहीं दूसरी ओर युवा परिषद के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश तिवारी ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में युवाओं और छात्रों के हित में झारखंड में राज्य सरकार कार्य करेगी क्योंकि भाजपा को उखाड़ फेंकने में छात्र एवं युवाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है और इन लोगों ने युवा नेतृत्व हेमंत सोरेन पर विश्वास किया है।

About Post Author

You may have missed