जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल अविलंब समाप्त कराने में हस्तक्षेप करें सीएम नीतीश : कांग्रेस

पटना। प्रदेश कांग्रेस ने बिहार के मेडिकल कालेज में एक सप्ताह से चल रहे जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल को समाप्त कराने हेतु मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील किया है।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पूर्व विधायक डॉ. हरखू झा ने कहा है कि राज्य में विधि-व्यवस्था तो पहले से चरमरा चुकी है, साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्था भी जू. डॉक्टरों की लगातार चल रहे हड़ताल से रोज बदत्तर स्थिति में पहुंच रही है। स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों के तुगलकी फरमान से स्थिति और बिगड़ रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री को चाहिए कि हस्तक्षेप कर हड़ताल को तुरंत वापस करवाने की कारवाई करें।
डॉ. झा ने कहा कि डॉक्टरों की मांग महंगाई के हिसाब से जायज है, क्योंकि मोदी सरकार की अर्थ नीति के कारण देश में एक समान आवश्यक वस्तुओं की कीमत लगातार बढ़ रही है, वैसी स्थिति में दिल्ली सहित पड़ोसी राज्यों के डॉक्टरों को यदि 70 से 90 हजार रूपये स्टाइपेन्ड मिलते हैं तो बिहार के डॉक्टरों को उसके समकक्ष मिलना चाहिए। यदि और भी कोई जायज मांग उनका लंबित है तो सरकार को वार्ता कर जल्द से जल्द हड़ताल को समाप्त कराना चाहिए।

About Post Author

You may have missed