पटना में चोरों का आतंक : भगवान गौरी-शंकर की प्राचीन प्रतिमा चोरी, लोगों ने किया सड़क जाम

पटना। पटना में चोर और पुलिस के बीच लुका छिपी का खेल जारी है। पटना पुलिस चोरों के आगे बेबश नजर आ रही है। चोरी के एक वारदात होती नहीं की चोर दूसरी चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। अब ताजा मामला पटना सिटी का है। रविवार की रात चोरों ने सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के बेलवरगंज में स्थित प्राचीन मंदिर से काले पत्थर से निर्मित भगवान गौरी-शंकर की प्रतिमा चोरी कर ली। सोमवार सुबह घटना की जानकारी होने के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया। काफी प्रयास के बाद प्रतिमा बरामद करने के आश्वासन पर लोगों का आक्रोश शांत हुआ।
पूजा करने गए श्रद्धालु तो देखा भगवान गायब: आलमगंज थाना क्षेत्र के बेलवरगंज में राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी मंदिर है। मंदिर के पास ही गौरी-शंकर मंदिर भी बना है। मंदिर में काले पत्थर से भगवान गौरी-शंकर की प्रतिमा स्थापित थी, जो काफी प्राचीन बताई जाती है। इस मंदिर से लोगों की आस्था जुड़ी है। हर दिन दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालु यहां आते हैं। सोमवार सुबह भी श्रद्धालु पूजन के लिए आए लेकिन मंदिर में भगवान की प्रतिमा गायब देख दंग रह गए। प्रतिमा चोरी की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलने के बाद भी पुलिस गंभीर नहीं हुई। जब स्थानीय लोग थाना पर शिकायत करने पहुंचे तो पुलिस मनमानी करने लगी। पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की बात कह रही थी। इसके बाद लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर आगजनी कर जाम कर दिया। लोग चोरी की मूर्ति को खोजने और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। उसके बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने जल्द कार्रवाई कर प्रतिमा बरामद करने का आश्वासन दिया तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ और आवागमन चालू हो सका।

About Post Author

You may have missed