PATNA : जाम के झाम में कराह रहे फतुहावासी, पूछ रहे- कब होगा इस समस्या का निदान

फतुहा (भूषण प्रसाद)। इन दिनों फतुहा की जनता प्रतिदिन चौराहे के पास लगने वाली जाम से त्राहिमाम है। कोई भी दिन ऐसा नहीं गुजरता जब चौराहे पर जाम नहीं लगती है। जाम भी ऐसा की लोग घंटों जाम में रेंगते रहते है। कभी-कभी तो जाम की स्थिति सुबह से शाम तक बनी रहती है। एम्बुलेंस से लेकर निजी वाहन व बड़े-बड़े वाहन भी जाम में फंसे रहते हैं। जब जाम लगती है तो चौराहा के पश्चिम महारानी चौक तक तथा पूर्व में फैक्ट्री मोड़ तक वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो जाती है। ऐसी स्थिति पिछले कई वर्षों से चली आ रही है लेकिन स्थानीय प्रशासन के द्वारा कभी भी इससे निजात पाने के लिए कोई ठोस कार्य नहीं कर किया गया। नतीजा यह हो रहा है कि जाम की समस्या दिन पर दिन गंभीर होती जा रही है। न तो प्रशासन चौराहे पर लगने वाले आटो के लिए कोई स्टैंड बना पाई और न ही शहर के अंदर ट्रैफिक परिचालन के लिए कोई नियम ही लागू करा पायी। यहां तक कि शहर के स्टेशन रोड में सालों पहले लगे नो एंट्री का भी नियम नहीं लागू करा पाया। अब तो शहर के साथ जाम एक नियती बन गई है।
देखा जाए तो शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए अब तीन ही विकल्प हैं। पहला विकल्प यह है कि प्रशासन यथाशीघ्र आटो वालों के लिए शहर के अंदर एक स्टैंड निर्धारित करे ताकि चौराहे के पास अनावश्यक रुप से आॅटो नहीं खड़ी हो सके। दूसरा विकल्प यह कि बख्तियारपुर के तरफ या पटना की तरफ जाने वाले बड़े वाहनों के लिए स्टेट हाइवे के उपर महारानी चौक से लेकर रायपुरा मोड़ तक फ्लाईओवर ब्रिज बने तथा तीसरा विकल्प यह है कि औद्योगिक क्षेत्र में आने-जाने वाले वाहनों को फोरलेन से सीधे एक लिंक पथ बनाया जाए ताकि औद्योगिक क्षेत्र में आनेवाले वाहन सीधे शहर क्षेत्र में प्रवेश न कर औद्योगिक क्षेत्र में प्रवेश कर जाएं। जब इस संदर्भ में नगर परिषद के सिटी प्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि नगर परिषद में जाम से निजात पाने के लिए प्रस्ताव लाया गया है, जल्द ही इस पर अमल की जाएगी।

About Post Author

You may have missed