PATNA : दबंगों ने धान की फसल को काटकर किया बर्बाद, हजारों रूपये का नुकसान

फतुहा। शनिवार को पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में दबंगों द्वारा 16 कट्ठे में लगे धान की फसल को काटकर बर्बाद किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में पीड़ित खेत मालिक लाल बिहारी प्रसाद ने गांव के ही दबंगों के विरुद्ध थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है।
पीड़ित खेत मालिक के अनुसार, उसके पिता ने वर्ष 1982 में अपने चाचा से करीब दो बीघा खेत रजिस्ट्री कराया था। रजिस्ट्री के बाद से उस खेत की जमीन पर पीड़ित का कब्जा चला आ रहा था। लेकिन वर्ष 2019 से गांव के ही कुछ लोग उस जमीन को हड़पने की नीयत से साजिश रचने लगे। 2019 में भी दबंगों ने उस खेत में लगे गेंहू, मसूर आदि फसल को काटकर बर्बाद कर दिया था। इतना ही नहीं, लोगों ने इस जमीन पर मिट्टी भराई का भी काम किया था, जिसमें पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मिट्टी भराई करने पर रोक लगा दी थी। पीड़ित की माने तो इस विवाद को लेकर मामला न्यायालय में भी चल रहा है। इसके बावजूद भी दबंग लोग समय-समय पर जमीन हड़पने के नीयत से तरह-तरह की साजिश रच उसे बर्बाद करने पर तुले हुए हैं। पीड़ित खेत मालिक ने बताया कि खेत से कच्चे धान की फसल काटकर जमीन पर गिरा दिए जाने से उन्हे करीब 30-35 हजार रुपये की क्षति हुई है। शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

About Post Author

You may have missed