January 30, 2026

जल जीवन हरियाली के नाम पर गरीबों का घर छिन रही है सरकार : भाकपा माले

फुलवारी शरीफ। गुरूवार को भाकपा माले प्रखंड कमेटी की बैठक सकरैचा के सोताचक में हुई। इसमें मुख्य रूप से नागरिकता बचाओ, संविधान बचाओ, देश बचाओ अभियान एवं जल जीवन हरियाली के नाम पर गरीब दलितों के घर उजाड़ने के मुद्दे पर चर्चा हुई। बैठक में प्रखंड कमेटी सचिव गुरुदेव दास ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार जल जीवन हरियाली के नाम पर गरीबों के घर छीन रही है। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ जनजागरण अभियान के तहत 8 फरवरी को कैडर कन्वेंशन ईसापुर अलफलक हॉल में होगा। इसके अलावा 12 व 13 जनवरी को पदयात्रा परसा पंचायत से शुरू होगा। इसके बाद 25 फरवरी को बिहार बिधान सभा मार्च किया जाएगा, साथ ही ग्राम बैठक सभा हर गांव मुहल्ले में होगी। जिसमें लोगों को बताया जाएगा कि कैसे बड़े पैमाने पर गरीबों-दलितों की नागरिकता छिनने की तैयारी चल रही है। बैठक में शामिल भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरूदेव दास, खेमस सचिव देवीलाल पासवान, अध्यक्ष कामरेड शरिफा मांझी, नौजवान सभा अध्यक्ष कामरेड साधु शरण प्रसाद, मनरेगा मजदूर संयोजक ललित पासवान, किसान नेता मन्टू साह सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

You may have missed