7 फरवरी से बिहार के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी मैथिली फिल्म लव यू दुल्हिन, कलाकार होंगे दर्शकों से रूबरू

पटना। श्री राम जानकी बैनर बैनर तले बनी मैथिली फिल्म लव यू दुलहिन बिहार के 15 सिनेमाघरों में एक साथ 7 फरवरी से प्रदर्शित हो रही है। इस आशय की जानकारी फिल्म के निर्माता रजनीकांत पाठक और विष्णुकांत पाठक ने श्री राम जानकी फिल्म के कार्यालय किदवईपुर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि मैथिली में एक समृद्ध दर्शक वर्ग होने के बावजूद फिल्मों का निर्माण नगण्य है। ऐसे दौर में श्री राम जानकी फिल्म्स ने काफी बेहतर मनोरंजक फिल्म का निर्माण किया है। फिल्म में नायक के तौर पर मैथिली के सुपरस्टार गायक विकास झा नजर आएंगे जबकि उनकी आपोजिट हिंदी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री अनुश्री होंगी। दूसरे नायक के रूप में सुर संग्राम के विजेता आलोक कुमार और भोजपुरी अदाकारा प्रतिभा पांडे दिखेंगे।

रजनीकांत पाठक ने बताया कि भोजपुरी से ज्यादा सजग मैथिली के दर्शक हैं पर मिथिलांचल इलाके में ढ़ंग के सिनेमाघर नहीं होने के कारण मैथिली फिल्म मिथिला अंचल के दर्शकों तक नहीं पहुंच पाती है, बावजूद इसके उनकी पूरी टीम ने मिथिलांचल के सभी प्रमुख शहरों में फिल्म के प्रदर्शन के लिए दिन-रात मेहनत किया है। उन्होंने बताया कि पहली बार पटना में कोई मैथिली फिल्म लग रही है। उनकी फिल्म कल से वीणा सिनेमा हॉल में एक शो में दिखाई जाएगी। वहीं बेगूसराय, दरभंगा, मधुबनी, झंझारपुर, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा और खगड़िया में प्रथम चरण में फिल्म लग रही है। फिल्म के प्रचार प्रसार के लिए फिल्म के कलाकार सिनेमाघरों में दर्शकों से रूबरू भी होंगे।

About Post Author

You may have missed