जल्दी करें! यह ज्वैलर्स पटनावासियों को दे रहा एक हीरा की खरीदारी पर एक मुफ्त

पटना। डिवाइन सॉलिटेयर्स ने पटना के अलंकार ज्वैलर्स में अपने एसोसिएशन की 10वीं वर्षगांठ मनाते हुए अपनी शानदार बी1जी2 सॉलिटेयर ज्वैलरी प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस दौरान ग्राहकों को एक कैरेट की खरीदगी करने पर एक हीरा बिलकुल मुफ्त मिलेगा। उक्त प्रदर्शनी 24 फरवरी तक पटना के दो स्टोर में जारी रहेगी। इस मौके पर बालीवुड अभिनेत्री सुश्री एली अवराम कार्यक्रम में मौजूद रहीं और मेहमानों को डायमंड से जुड़े अपने अनुभवों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यहां आकर बहुत अच्छा लगा। मैंने हिंदी भाषा भारत में ही आकर सीखी है। उन्होंने बताया कि मैं काफी पहले ज्वेलरी दुकान में भी काम कर चुकी हूं।
इस मौके पर पटना के अलंकार ज्वैलर्स के फ्लैगशिप स्टोर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसे डिवाइन सॉलिटेयर्स के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर जिग्नेश मेहता, अलंकार ज्वैलर्स के डायरेक्टर मनीष गुप्ता और मोहनीश गुप्ता ने संयुक्त रूप से संबोधित किया। उन्होंने बताया कि 2006 में अपनी स्थापना के बाद से डिवाइन सॉलिटेयर्स ने कुछ सफल इनोवेशन पेश किए हैं जैसे 123-पैरामीटर क्वाकलिटी गारंटी, राष्ट्रव्यापी मानक और पारदर्शी मूल्य सूची, डिवाइन सॉलिटेयर्स मोबाइल एप्लिकेशन और सॉलिटेयर प्राइस इंडेक्स। यह ब्रांड भारत के 82 शहरों में 160 स्टोरों पर और यूनाइटेड किंगडम, आॅस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और नेपाल के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि डिवाइन सॉलिटेयर्स की ज्वैलरी मूल्य निर्धारण में पूरी पारदर्शिता के साथ सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली सॉलिटेयर ज्वैलरी है। प्रदर्शनी के दौरान ग्राहकों को हीरा की कई तरह की डिजाईनें एवं रेंज देखने व खरीदने का मौका मिलेगा। यहां 25-30 हजार के शुरूआती मूल्य मेें हीरा उपल्ब्ध है।

About Post Author

You may have missed