संविधान बचाओ, नागरिकता बचाओ महारैली 27 को, कन्हैया-आइसी समेत अन्य करेंगे संबोधित

पटना। बिहार सीएए, एनआरसी विरोधी मोर्चा के सेंट्रल कॉर्डिनेशन कमिटी सदस्य मनोज कुमार चंद्रवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष एवं एसइएफआई नेत्री आइसी घोष आगामी 27 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में आयोजित संविधान बचाओ, नागरिकता बचाओ महारैली को संबोधित करेंगी। बात दें कन्हैया कुमार उक्त कानून के विरोध में बीते माह 30 जनवरी को पं. चंपारण से जन गण मन यात्रा शुरू की थी, जो बिहार के विभिन्न जिलों से होकर गुजर रही है। साथ कन्हैया कुमार सभा कर लोगों को संबोधित कर रहे हैं। अभी तक के यात्रा के दौरान कन्हैया के काफिले पर बिहार में लगभग आठ स्थानों पर हमला किया जा चुका है। सबसे बड़ा हमला आरा में हुई थी, जहां कन्हैया हमले में बाल-बाल बचे थे। वहीं पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए शिवसेना के नेताओं को गिरफ्तार किया था जबकि अन्य की तलाश अभी भी जारी है। कन्हैया के इस रैली का आखिरी पड़ाव पटना है। जहां संविधान बचाओ, नागरिकता बचाओ महारैली का आयोजन होने जा रहा है। रैली में कांग्रेस के विधायक शकील अहमद, तुषार गांधी, स्वरा भास्कर, मेघा पाटकर, पूर्व आईएएस अधिकारी कान्नर गोपीनाथन, चंद्रशेखर आजाद के अलावा अन्य राजनीति पार्टी के राज्य सचिव और अध्यक्ष को आमंत्रित किया गया है। वहीं लगभग 40 जनसंगठन के कार्यकर्ता भारी संख्या में तिरंगा लेकर और संगठन के झंडे के साथ रैली में भाग लेंगे।
श्री चंद्रवंशी ने बिहार के छात्र-नौजवान व नागरिकों से अपील किया है कि महारैली में भाग लें और सरकार के इस काले कानून सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ अपनी विरोध दर्ज कराएं।

About Post Author

You may have missed