एनडीए शासनकाल में हुए लाखों करोड़ों रुपए के घोटाले का हिसाब मांग रही जनता: राजद

पटना। राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा है कि एनडीए के 15 वर्षों के शासनकाल में हुए लाखों करोड़ रुपए के 55 घोटाले का हिसाब जनता मांग रही है और जदयू-भाजपा के नेता अभी तक चुप्पी साधे हुए हैं। राजद नेता ने कहा है कि एनडीए शासनकाल में प्रमुख रूप से 55 स्थापित घोटाले में लाखों करोड़ रूपया एनडीए नेताओं की जेब में चली गई। परन्तु उनके नेताओं ने ईमानदारी का इतना मोटा चोला ओढ़ रखा है कि कोई भी जांच और उसका परिणाम इन्हें अब तक फॉलो नहीं कर पायी। इन 55 घोटालों का उल्लेख प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव और 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान किया करते थे। बिहार की जनता इन घोटालों के माध्यम से हरपे गये लाखों करोड़ रुपए का हिसाब मांग रही है।
राजद नेता ने कहा है कि एनडीए नेताओं को बताना चाहिए कि उनकी सरकार में जो 55 बड़े घोटाले हुए उसमें कितनों पर प्राथमिकी दर्ज की गई, कितनों को पकड़ा गया और उनसे कितने पैसे सरकार के खजाने में जप्त की गई। घोटालों में लिप्त लोगों और उनके संरक्षणकर्ताओं के खिलाफ कौन सी कार्रवाई हुई, बिहार की जनता जानना चाहती है।

About Post Author

You may have missed