गिरिराज का विपक्ष पर हमला: सूप बोले तो बोले, छलनी भी बोले जिसमें बहत्तर छेद

पटना। जेएनयू कैंपस में रविवार को छात्रों पर हुए हमले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित विपक्ष द्वारा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना किए जाने पर केंद्रीय मंत्री व भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी अराजकता फैला रहे हैं तो कांग्रेस माहौल बिगाड़ रही है। वामपंथी दलों पर तंज कसते हुए उन्होंने बिहारी अंदाज में कहावत कही- सूप बोले तो बोले, छलनी भी बोले जिसमें बहत्तर छेद। गिरिराज ने कहा कि वारदात में संलिप्त नकाबपोशों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्य जेएनयू के साथ-साथ देश को भी बदनाम करने के लिये ऐसे काम करते हैं। ऐसे तत्व निर्दोष छात्रों की पढ़ाई में बाधक बनते रहे हैं।
घटना में विद्यार्थी परिषद का हाथ नहीं
गिरिराज सिंह ने जेएनयू में रविवार रात हुई घटना के लिये ‘आतंकवादियों’ का समर्थन करने और परिसर में हिंसा के इतिहास वाले अराजक समूह को जिम्मेदार बताया। साथ ही उन्होंने इसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कोई भी हाथ होने से इनकार किया। घटना को लेकर विपक्ष के नेताओं द्वारा बीजेपी पर हमले पर समाचार एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि राहुल अराजकता के साथ हैं। वे नागरिकता संशोधन कानून विरोधी दंगाइयों के घर जा रहे हैं, लेकिन प्रदर्शनकारियों से हिंसा में शामिल नहीं होने के लिए नहीं कहते। वे दंगे और अराजकता फैला रहे हैं और कांग्रेस देश का माहौल बिगाड़ रही है। वहीं विपक्ष पर गिरिराज ने सवाल किया कि क्या अफजल देशभक्त था? वे लोग अराजक तत्वों के साथ खड़े होते हैं। अब वे अराजकता, आतंक तथा फासीवाद फैलाने में लगे हैं।

About Post Author

You may have missed