करंट से मजदूर की मौत मामले में नया मोड़, मृतक के पिता ने थाने में हत्या किए जाने की किया शिकायत

फतुहा। सोमवार को औधोगिक क्षेत्र स्थित बैट्री प्लांट में करंट लगने से मजदूर की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक के पिता हिलसा के पूना गांव निवासी उमेश प्रसाद ने थाने में बैट्री प्लांट के मालिक व मुंशी के खिलाफ हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की आशंका जाहिर करते हुए शिकायत दर्ज करायी है। दर्ज शिकायत के आलोक में बताया जाता है कि मृतक सन्नी कुमार उर्फ राजीव कुमार पिछले छह महीने से उस प्लांट में कार्यरत था। प्लांट के पास उसके मासिक मेहनताना बाकी था। मांगे जाने पर मुंशी व प्रबंधक के द्वारा धमकी दी गई थी। दर्ज शिकायत मे मृतक के पिता ने हत्या कर शव को प्लांट के बाहर जानबूझकर बाहर कर देने का आरोप लगाया है। विदित हो कि बीते रविवार को मृतक सन्नी कुमार उर्फ राजीव कुमार का शव परिजनों ने बैट्री प्लांट के बाहर एक पिकअप वैन पर बरामद किया था। थानाध्यक्ष मनीष कुमार के अनुसार मृतक के परिजनों के खिलाफ लगाए गए आरोपो की जांच की जा रही है।

About Post Author

You may have missed