खबरें मसौढी की: वार्ड पार्षदों ने डाकबंगला रोड की नीलामी को रद्द कर जाम से मुक्ति की मांग की, ट्रेन से कटकर युवक की मौत

संवाद सहयोगी, मसौढी। नगर परिषद के पांच वार्ड पार्षदो समेत करीब चार दर्जन शहरवासियों ने नगर परिषद द्वारा सैरात के नाम पर डाकबंगला रोड की नीलामी को रद्द कर सड़क जाम से मुक्ति दिलाने की मांग कार्यपालक पदाधिकारी से की है। इसके अलावे उन्होंने स्वच्छ व सुंदर शहर के निर्माण के लिए शहर के फुटपाथी दुानदारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने का आग्रह किया है। इधर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी किशोर कुणाल ने डाकबंगला रोड की नहीं, बल्कि डाकबंगला रोड के नाले के उपर बने स्लेब की सैराती की बात कही है। वार्ड पार्षद शशिभूषण कुमार, सोनू सहारा, मृत्युंजय कुमार, कांति देवी व मुकेश कुमार समेत डाकबंगला रोड व शहर के निवासियो ने कार्यपालक पदाधिकारी को सोमवार को सौंपे गए अपने मांग पत्र में आरोप लगाया है कि सैराती के नाम पर नगर परिषद द्वारा डाकबंगला रोड की नीलामी कर वसूली की जा रही है। इस सैराती के कारण डाकबंला रोड पर ही सब्जी की दुकानें लगती हैं और ठेला दुकानदार भी अपनी दुकानें लगाते हैं। इस कारण डाकबंगला रोड में हमेशा जाम की स्थिति व्याप्त रहती है व इस कारण कई बार अप्रिय घटनाएं भी घट चुकी हें। दूसरी ओर जाम के कारण डाकबंगला रोड के स्थाई निवासियों को अपने घरों से निकलना दूभर हो जाता है, वहीं स्थाई दुकानदारों के व्यवसाय पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ता है और अक्सर इन स्थायी दुकानदारों व फुटपाथी दुकानदारों के बीच मारपीट तक की घटनाएं घटती रही हैं। उन्होंने डाकबंगला रोड की नीलामी को रद करने व पूरे शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटा उन विस्थापित होनेवाले दुकानदारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है। इधर कार्यपालक पदाधिकारी किशोर कुणाल ने बताया कि नगर परिषद डाकबंगला रोड की नहीं,बल्कि वहां नाले पर बने स्लेब की नीलामी करता है। अगर डाकबंगला रोड पर दुकानें लगती हैं तो वह अतिक्रमण है, जिसे नगर परिषद हटाने का प्रयास करेगा।

ट्रेन से कटकर 35 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत
मसौढी। पटना-गया रेलखंड के तारेगना व नदवां स्टेशन के बीच स्थित मसौढी कोर्ट हॉल्ट और सरवां रेलवे गुमटी के बीच सोमवार को दोपहर एक अज्ञात अप ट्रेन से गिरकर व कटकर 35 वर्षीय एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को बरामद कर लिया। इस बाबत तारेगना जीआरपी के सहायक अवर निरीक्षक मो. कमाल खां ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी और शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है।

About Post Author

You may have missed