शिवदीप लांडे बने बिहार के DIG, अपराध जगत में मची खलबली

पटना। भारतीय पुलिस सेवा के 2006 बैच के अधिकारी एवं सिंघम के नाम से मशहूर शिवदीप वामनराव लांडे एक बार फिर अपराधियों पर कहर बनकर टूटने वाले हैं। जी हां, आपने सही सुना बिहार सरकार ने शिवदीप लांडे को डीआईजी में प्रोन्नति दी है। इस खबर की सूचना के बाद बिहार के अपराध जगत में खलबली मच गई है। बता दें शिवदीप लांडे को बिहार सरकार ने डीआईजी में प्रोन्नति दी है। श्री लांडे इस वक्त केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और फिलहाल मुम्बई क्राइम ब्रांच में पदस्थापित हैं।

उन्होंने बिहार के पटना, अररिया, पूर्णिया और मुंगेर जिलों में आरक्षी अधीक्षक के रूप में कार्य किया। पटना (मध्य क्षेत्र) के एसपी के रूप में वे काफी लोकप्रिय थे। उन्होंने कई अपराधियों को गिरफ्तार किया और सख्त कार्रवाई की। शिवदीप लांडे बड़े मछलियों पर भी हाथ डालने से कभी नहीं कतराया। कहा तो यह भी जाता है कि जब शिवदीप लांडे ने अवैध रूप से बड़े स्तर पर डुप्लीकेट दवाइयों का कारोबार कर रहे सिंडिकेटों पर हाथ डाला, तब वे काफी चर्चा में आ गए थे। ताबड़तोड़ छापेमारी कर उन्होंने डुप्लीकेट दवाइयों के सौदागरों के खिलाफ एक तरह से मुहिम छेड़ रखी थी। जिससे वे सिंडिकेटों के आंखों का कांटा बन गए थे और इसके बाद मौत के सौदागरों ने उन्हें शांत करने के लिए पासा फेंकना शुरू कर दिया था।

About Post Author

You may have missed