कोरोना से जंग : जदयू विधायकों व सांसदों ने दिया एक माह का वेतन

पटना। कोरोना से जंग में जनप्रतिनिधि, बड़े-बड़े कारोबारी, समाजसेवी लगातार आगे आ रहे हैं। वहीं जदयू के विधायक व सांसद भी सीएम रिलीफ फंड में एक दिन का वेतन दे रहे हैं। बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस से उत्पन्न महामारी से राज्य की जनता को बचाने तथा इसके विरुद्ध प्रभावी कदम उठाने, प्रभावित रोगियों की बेहतर चिकित्सा एवं अन्य आवश्यक इंतजाम हेतु जदयू बिहार विधान मंडल के सभी सदस्य सहित सांसदों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस क्रम में अबतक कई सदस्यों ने अपने एक माह का वेतन “मुख्यमंत्री राहत कोष” में जमा कराया है।
जिसमें मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद- 5 लाख, सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी- 1.25 लाख, विधायक ददन यादव- 1,01,014, रणधीर कु. सोनी- 1.25 लाख, अचमित ऋषिदेव -1.25 लाख, शशि भूषण हजारी-1.25 लाख, नोशाद आलम- 1.10 लाख, इरसदुल्लाह, अध्यक्ष, सुन्नी वल्फ बोर्ड -1.50 लाख रूपये का योगदान मुख्यमंत्री राहत कोष में किया।

About Post Author

You may have missed