कोरोना संक्रमण के बीच स्कूल खोलने के समर्थन में उतरे पूर्व सीएम जीतन राम मांझी

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण को लेकर महीनों से बंद स्कूल खोलने को लेकर सुगबुगाहट तेज होती नजर आ रही है। निजी स्कूल एसोसिएशन के अलावा अब जनप्रतिनिधि भी स्कूल खोलने की मांग करने लगे हैं। कांग्रेस के आद अब हम प्रमुख व बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने भी सरकार से स्कूल खोलने की मांग कर दी है।
मांझी ने ट्वीट कर लिखा, ‘जनहित में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी से अनुरोध है कि कोरोना नियमों का पालन करते हुए अब सरकारी विद्यालयों को खोलने का निर्देश दें। विद्यालय बंद होने से सबसे अधिक गरीबों के बच्चें प्रभावित हो रहें हैं।’
बता दें कि कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से बिहार में मार्च से ही स्कूल बंद हैं। इस बीच बिहार माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूल खोल दिये गये हैं। लेकिन, पहली से आठवीं तक के स्कूल खोलने का फैसला नहीं हुआ है। अब बीते दिनों से इन कक्षाओं को भी खोलने की चर्चा तेज पकड़ ली है, लेकिन सरकार ने इस पर अब तक कोई भी आदेश नहीं दिया है। माना जा रहा है कि बिहार में स्कूल खुलने का फैसला अब नए साल में ही होगा।

About Post Author

You may have missed