कोरोना और बाढ़ पर सियासत न करें तेजस्वी : राजीव रंजन

पटना। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को जिम्मेदार नेता की तरह आचरण करने की नसीहत देते हुए पूछा है कि राज्य में लॉकडाउन है, ऐसी स्थिति में इससे संबंधित गाइडलाइन्स उनके लिए अन्य नागरिकों की तरह मायने रखते हैं या नहीं। जिस तरह कल गाड़ियों एवं कार्यकर्ताओं का हुजूम लेकर दरभंगा में उन्होंने 2 गज की दूरी का उपहास उड़ाया, उस से स्पष्ट हो गया कि वो मानते हैं कि नियमों का उन पर कोई बंदिश नहीं है। दरअसल यह अराजक मानसिकता का परिचायक है। ऐसा अनेक अवसरों पर पूर्व में भी किया है।
श्री प्रसाद ने कहा कि बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा पर भी संकीर्ण राजनीतिक दृष्टिकोण से तेजस्वी यादव उबर नहीं पा रहे हैं। बाढ़ से बिहार हर वर्ष प्रभावित होता है। जब लालू यादव और राबड़ी देवी का शासन था तब भी, और उसके पहले भी। फर्क यही है कि आज लालू-राबड़ी के समय जैसा कुख्यात बाढ़ राहत घोटाला नहीं हो सकता है। पूर्ण पारदर्शिता के साथ पहले से तय स्टैंडर्ड आँपरेटिंग प्रोसिजर के माध्यम से राहत और आपदा प्रबंधन के कार्य संपन्न हो रहे हैं। तटबंधों की त्वरित मरम्मती, कटाव निरोधक कार्य एवं लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य जिलों में तैनात एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की टीमें कर रही हैं।

About Post Author

You may have missed