BIHAR : कुख्यात बिट्टू सिंह को एसटीएफ ने एके-47 के साथ किया गिरफ्तार, 14 मामले हैं दर्ज

पटना। बिहार के पूर्णिया जिले का कुख्यात बिट्टू सिंह को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। बिट्ट सिंह के पास से एसटीएफ ने अत्याधुनिक हथियार एके 47 और कारबाइन के अलावा इंसास राइफल का मैगजीन बरामद किया है।
बता दें कुख्यात बिट्टू सिंह पर हत्या, लूट और रंगदारी जैसे 14 मामले दर्ज हैं। डीएम ने कुख्यात बिट्टू सिंह उर्फ मयंक सिंह उर्फ अनिकेत सिंह को छह महीने के लिए जिला से तड़ीपार कर दिया था। एसपी ने प्रस्ताव दिया था कि बिट्टू सिंह पेशेवर अपराधी है। यह जेल से बाहर है। इसकी गतिविधि संदिग्ध है। बिहार चुनाव में अपनी राजनीतिक पहचान बनाने के मकसद से वह किसी पार्टी विशेष के पक्ष में लोगों को गोलबंद कर आम जनों में भय पैदा करने एवं विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने का प्रयास कर सकता है। फिलहाल पुलिस ने बिट्टू को हिरासत में ले लिया है।

About Post Author

You may have missed