चुनाव पूर्व महागठबंधन बिखड़ा : राजद ने रालोसपा में लगाई सेंध, प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी राजद में शामिल

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ दल बदलने का खेल तेज हो गया है। इस बार महागठबंधन के घटक दल रालोसपा में महागठबंधन के मुख्यमंत्री के दावेदार तेजस्वी यादव ने ही सेंध लगा दिया है। रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा को बड़ा झटका देते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी राजद में शामिल हो गए। सोमवार को खुद तेजस्वी यादव ने अपने आवास पर भूदेव चौधरी को राजद में शामिल कराया। इस दौरान राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी मौजूद रहे। बता दें उपेन्द्र कुशवाहा द्वारा महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर राजद पर लगातार दवाब बना रहे हैं। मीडिया में खबर यह भी है कि कुशवाहा महागठबंधन दिल्ली में हैं और उनकी एनडीए नेताओं से बात चल रही है। वे महागठबंधन को कभी भी टा-टा-बाय-बाय कह सकते हैं। चुनाव के पूर्व महागठबंधन बिखड़ती नजर आ रही है।
राजद में शामिल होते ही नीतीश पर हमलावर हुई लवली
वहीं दूसरी ओर पूर्व सांसद लवली आनंद अपने बेटे चेतन आनंद के साथ तेजस्वी के दरबार पहुंची और लालू की लालटेन को थामा। राजद में शामिल होने के बाद लवली आनंद के अचानक से सुर बदल गए और वो नीतीश कुमार पर हमलावर हो गईं। लवली आनंद ने अपने पति आनंद मोहन को पुरुषार्थी बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने डर से सभी पुरुषार्थियों को जेल में बंद करवा दिया है। लवली आनंद ने कहा कि नीतीश सरकार जुल्मी सरकार है। नीतीश सरकार ने आनंद मोहन,लालू यादव समेत सभी बड़े नेताओं को जेल भेजने का काम किया है। लवली आनंद ने कहा कि यह सरकार लोगों के साथ धोखेबाजी कर रही है लेकिन जनता अब इस सरकार को हिसाब सिखाएगी। उन्होंने दावा किया है कि हमारे साथ सभी वर्ग के लोग हैं।

About Post Author

You may have missed