BIHAR : पप्पू यादव ने बनाया PDA, कहा- 30 साल का महापाप अब खत्म होना चाहिए

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। हर कोई दावे-प्रतिदावे कर रहे हैं। सोमवार को जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के संरक्षक व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन यानी पीडीए बनाने की घोषणा कर दी है। इस गठबंधन में चंद्रशेखर आजाद की अध्यक्षता वाली आजाद समाज पार्टी, एमके फैजी के नेतृत्व वाली सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी और बीपीएल मातंग की बहुजन मुक्ति पार्टी शामिल हुई है।
गठबंधन का ऐलान करते हुए पप्पू यादव ने इसे मानवतावादी और सब को साथ लेकर चलने वाला गठबंधन बताया है। उन्होंने कहा कि उनकी बात रालोसपा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से भी हो रही है, उनका इस गठबंधन में स्वागत है। दो दिनों में इस गठबंधन में और पार्टियां शामिल होंगी। उन्होंने लोजपा और कांग्रेस को भी इस गठबंधन में शामिल होने को आमंत्रित किया। श्री यादव ने दो दिनों के बाद कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाने की भी घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने एनडीए और महागठबंधन दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि 30 साल का यह महापाप अब खत्म होना चाहिए। पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि उन्होंने कोरोना वायरस और लॉकडाउन के दौरान गुजरात और दिल्ली में लाचार बिहारियों की मदद नहीं की। उन्होंने नीतीश कुमार पर रघुवंश बाबू के अपमान का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार लाश पर राजनीति कर रहे हैं।

About Post Author

You may have missed