December 5, 2025

PATNA : कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित सभी चार विधान पार्षदों ने लिया कोरोना का टीका

पटना। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा सहित सभी चार विधान पार्षदों ने गुरूवार को कोरोना का टीका लिया। पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पहुंचकर कांग्रेस के सभी चार विधान पार्षद, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा, प्रेमचंद्र मिश्र, समीर कुमार सिंह एवं राजेश राम ने कोरोना का टीका लगवाया।

इस मौके पर डॉ. मदन मोहन झा ने समस्त बिहारवासियों से अपील किया कि कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए जल्द से जल्द टीका लगवाने के लिए पहल करें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दुष्परिणाम आज हम सभी देख रहे हैं, इसलिए हमें आगे आकर टीका लगवाने की पहल करना होगा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद कोरोना के रोकथाम की संभावना बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी बिहारवासियों को कोरोना के रोकथाम के लिए आगे आने कि जरूरत है। उन्होंने सभी लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी तथा कहा कि कोरोना का प्रकोप अभी थमा नहीं है, इसलिए सभी लोग ‘दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी’ के सिद्धांत का पहले की तरह पालन करते रहे।

You may have missed