PATNA : करबिगहिया से सटे इलाकों में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए है जरूरी

पटना। अगर आप पटना जंक्शन के करबिगहिया से सटे इलाकों में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। क्योंकि करबिगहिया से सटे इलाकों में बुधवार और गुरुवार को तीन घंटे तक बिजली कटी रहेगी। दिन में 11 बजे से दोपहर दो बजे तक इन क्षेत्रों में बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया गया है। ऐसे में यहां के निवासी पानी की व्यवस्था कर लें। इन इलाकों में बिजली सप्लाई करने वाले आधा दर्जन ट्रांसफार्मर को बंद रहेंगे।।
बता दें 9 और 10 दिसंबर को बिहार राज्य पुल निर्माण निगम 33 केवीए लाइन के केबल राइजिंग का काम किया जाएगा। इस कारण से बिजली की कटौती की जाएगी। इसका असर शहर के कई क्षेत्रों में पड़ेगा। पावर ग्रिड क्वार्टर करबिगहिया, न्यू करबिगहिया, इंग्लिशगंज में लगे 6 ट्रांसफार्मर को तीन घंटे बंद रखा जाएगा। अन्य ट्रांसफार्मरों से क्षेत्र की बड़ी आबादी को बिजली मिलती है। पटना जंक्शन के करबिगहिया से बस स्टैंड जाने वाले मार्ग के आस-पास की दुकानों पर इस कटौती का ख्रासा असर पड़ेगा। यहां कई ऐसी दुकानें हैं जहां बिजली से ही काम होता है। इसमें फर्नीचर और लोहे के शटरिंग और बिल्डिंग की दुकानें हैं। इसके अलावा बस स्टैंड के आसपास स्थित दुकानों पर भी बिजली कटौती का असर पड़ेगा। फिलहाल अभी विभाग ने दो दिनों की कटौती का शेड्यूल जारी किया है, अगर काम पूरा नहीं हुआ तो इसे बढ़ाया भी जा सकता है।

About Post Author

You may have missed