एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक महिला और एक बच्ची की मौत, दूसरी बीमारियों से हुयी मौत

फुलवारी शरीफ। पटना एम्स से मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए एम्स के नोडल पदाधिकारी डॉ. नीरज अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को एम्स में कुल 38 लोगों की स्क्रीनिंग हुई है, जिसमें आठ मरीजों को संदिग्ध पाया गया है। वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक 37 वर्षीया महिला और एक तीन साल की बच्ची की मौत हो गयी। दोनों मरीजों की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई थी। डॉ. नीरज ने बताया कि महिला और बच्ची की मौत कोरोना से नहीं हुई है बल्कि दोनों की मौत दूसरी बीमारियों के चलते हो गयी। हालांकि दोनों को ही कोरोना के संदेह में आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा था, जिसमें दोनों का ही रिपोर्ट निगेटिव आया था। महिला को ब्लड प्रेशर, सांस लेने में परेशानी की शिकायत थी। वहीं तीन साल की बच्ची को निमोनिया हो गया था, जिसका इलाज के क्रम में मौत हो गयी। वहीं आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक मरीज का बुधवार को निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे डिस्चार्ज भी किया गया है, जबकि अभी भी आइसोलेशन वार्ड में आठ मरीज भर्ती हैं। चिकित्सक की टीम लगातार सभी मरीजों की हालत पर नजर बनाये रहती है। अधिकांश मरीज स्वास्थ्य होकर लौट रहे हैं, यह अच्छी बात है।

About Post Author

You may have missed