January 26, 2026

PATNA : आग लगने से लाखों का नुकसान, विधायक के पहल पर पीड़ित को मिली राहत राशि

फुलवारी शरीफ। पटना के पुनपुन प्रखंड के ग्राम बसियावा में बुधवार की रात्रि अचानक आग लगने से 4 बकरी की आग में झुलसने से मौत हो गयी, वहीं एक भैंस बुरी तरह से घायल हो गया। इसकी सूचना मिलने पर भाकपा माले की पूर्व मुखिया रेखा देवी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच की। इसके बाद इसकी जानकारी थाने को दी गयी परंतु पुलिस बहुत देर के बाद मौके पर पहुंची।
घटना की सूचना भाकपा माले फुलवारी विधानसभा के विधायक गोपाल रविदास को मिली तो सूचना सीओ पुनपुन को देते हुए स्वयं दलबल के साथ पुनपुन प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और पीड़ित अरूण मांझी को आपदा प्रबंधन की ओर से 9800 सौ रूपया का राहत दिलाया, साथ ही सरकार से पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए, तीन के लिए फ्री राशन और प्रधानमंत्री कोष से मकान बनाने की मांग की, साथ में भाकपा माले नेता जयप्रकाश पासवान, संजय रविदास, अशोक यादव मौजूद रहे।

You may have missed