फुलवारीशरीफ : विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना

फुलवारीशरीफ। गुरूवार को फुलवारी प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया गया। मनरेगा मजदूर सभा के बैनर तले मनरेगा मजदूरों को 200 दिन काम, 500 दैनिक मजदूरी व निबंधन करने व मनरेगा फंड को दूसरे में खर्चा पर रोक लगाने की मांग की। भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरदेव दास ने कहा कि 26 फरवरी को रसोईया संघ की ओर से विधानसभा घेराव, गर्दनीबाग से 1 मार्च को नौजवान सभा की ओर से विधानसभा घेराव, गांधी मैदान से 3 मार्च को अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा की ओर से विधानसभा घेराव होगा। वहीं 5 मार्च को स्वयं सहायता समूह व जीविका के तरफ से विधानसभा घेराव, गर्दनीबाग से 11 मार्च को किसान विरोधी काला कानून के खिलाफ किसान पंचायत व बिहटा में महासम्मेलन किया जाएगा। उन्होंने किसान मजदूर नौजवान से अपील की कि ज्याद से ज्यादा संख्या में जुटे। इस मौके पर सभा के संयोजक ललिन पासवान, अनिल राम, खेमस प्रखंड अध्यक्ष सरीफा माझी, सचिव देवीलाल पासवान, साधु सरन प्रसाद, नासरी बानो, अफसा जबीं अफसाना खातुन सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

About Post Author

You may have missed