फतुहा : अनाज व्यापारी ने किसानों से अनाज खरीद कर लाखों रुपए का किया गबन

फतुहा। शनिवार को एक अनाज व्यापारी के द्वारा किसानों से अनाज की खरीदारी कर लाखों रुपये की गबन किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में पीड़ित किसान थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी हरेन्द्र सिंह के द्वारा उक्त अनाज व्यापारी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है।
पीड़ित किसान हरेंद्र सिंह की माने तो मार्च 2019 में खुसरुपुर के एक गांव का अनाज व्यापारी उनके घर आए तथा गांव के किसानों से धान, मसूर व गेंहू खरीदने की बात कही। गांव के कई किसानों से उक्त व्यापारी द्वारा जून 2019 तक पांच लाख नौ हजार रुपए की अनाज की खरीदारी की गई तथा सभी किसानों को एक महीने के अंदर भुगतान कर देने का आश्वासन उसके द्वारा दिया गया। लेकिन करीब दो साल बीत जाने के बाद भी उक्त व्यापारी ने न तो किसानों के अनाज लौटाए और न ही उनके पैसे का भुगतान किया गया। पीड़ित किसान की माने तो वह न तो अपने गांव में मिलता है और न ही वह किसी किसान का मोबाइल फोन रिसिव करता है। शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

About Post Author

You may have missed