1 जनवरी को राजगीर में बंद रहेगा जू और नेचर सफारी, सुरक्षा के कारण लिया गया फैसला

नालंदा। नए साल में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में 1 जनवरी को सुरक्षा के दृष्टिकोण से जू सफारी और नेचर सफारी को बंद कर दिया गया है। हालांकि घूमने-फिरने के अन्य स्थल खुले रहेंगे। जू सफारी और नेचर सफारी के लिए हर दिन पर्यटकों का तांता लगा रहता है। सर्दियों में पर्यटकों की तादाद और भी ज्यादा रहती है। ऐसे में 1 जनवरी को पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने का अनुमान है। इसे लेकर राजगीर में ट्रैफिक व्यवस्था एवं सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से दोनों स्थलों को बंद रखने का आदेश राजगीर जू सफारी निदेशक हेमंत पाटील ने दिया है। जू सफारी में जहां लोग बंद गाड़ियों में बैठकर जंगली जानवरों को खुले में विचरण करते हुए देखते हैं तो वहीं नेचर सफारी में एडवेंचर के कई साधन मौजूद है। इसके अलावा ग्लास ब्रिज, सस्पेंशन ब्रिज, मड हाउस और बच्चों के लिए पार्क में झूलों की पूरी व्यवस्था है। दोनों ही स्थलों पर घूमने के लिए बिहार के अलावे देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं। हालांकि इसके अलावा पर्यटक राजगीर में पंच पहाड़ी, गर्म कुंड, सोनभंडार, वेणुवन, शांति स्तूप, घोड़ा कटोरा, पांडू पोखर में घूमकर नए साल का लुफ्त उठा सकतें है और अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना सकते हैं।

About Post Author

You may have missed