नए साल में पटना जू में छोड़े जाएंगे टाइगर के चार बच्चे, सैकड़ों लोगों के स्वागत में जुटा चिड़ियाघर प्रशासन

पटना। साल 2022 अब जाने वाला है और लोग नए साल के स्वागत के लिए तैयार हैं। साल के पहले दिन की शुरुआत के लिए लोग काफी एक्साइटेड हैं और इसके लिए वह कई प्लान भी बना रहे हैं। बिहार की राजधानी पटना में लोगों की फेवरेट डेस्टिनेशन पटना जू मानी जाती है। नए साल पर पटना जू में सैकड़ों लोगों के पहुंचने की संभावना है। इसके लिए जू में अभी से ही काफी सारी तैयारियां हो रही है। नए साल में लोगों को टिकट मिल सके, इसके लिए पटना जू में एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। 1 जनवरी को टिकट का दाम भी बढ़ा दिया जाएगा। वयस्क के लिए 50 रुपए और बच्चों के लिए 25 रुपए टिकट का दाम रखा गया है। नए साल को आने वाले विजिटर्स गेट संख्या 1 और 2 से टिकट की बुकिंग करा सकते हैं। नए साल को लेकर पटना जू को सजाया जा रहा है। इसके लिए साफ-सफाई भी की जा रही है। वहीं, गमलों को भी पेंट किया जा रहा है। इसके साथ ही लोगों को आकर्षित करने के लिए नए-नए फूल भी लगाए जा रहे हैं। वहीं, जू के अंदर चलने वाली व्हीकल नए साल पर बंद रहेगी यानी कि लोगों को पैदल ही जू का भ्रमण करना होगा।

About Post Author

You may have missed