December 18, 2025

PATNA : धुम धाम से मनाया गया यौम-ए-आशुरा मुहर्रम, या-अली या-हुसैन के नारो से गुंज उठी फुलवारी

  • सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच कर्बला पहुंचता रहा अखाड़ा, ताजिये पहलाम को देखने उमड़े लोग

फुलवारीशरीफ, (अजीत)। इस्लामिक कैलेण्डर का पहला महिना मुहर्रम की दसवीं तारीख यौम ए आशूरा धुम-धाम से मनाया गया और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विभिन्न इलाके से निकले अखाड़ो का काफिला कर्बला पहुँचा जहां ताजिये, सिपहर का पहलाम देर रात तक होता रहा। अकीदतमंदो के या अली या हुसैन के नारो से पुरा फुलवारी गुंज उठा। कोई या अली कह रहा था कोई या हुसैन तो कोई मरसिया (शोक गीत) पढ़ रहा था। फुलवारी के खानकाह मुहल्ला, नया टोला, संगी मस्जिद, मंसुर मोहल्ला, बौली, पहाड़पुर, ईसापुर  दमरिया, चितकोहरा, सबजपुरा, ख़लीलपुरा, लालमिया की दरगाह, शाही संगी मस्जिद नहरपुरा, नोहसा समेत अन्य मोहल्लो से रंग बिरंगे निशान (झंडा) के साथ ताजिया सिपहर निकाला गया। जो देर रात चलता रहा। सभी अखाड़ो में लोगों ने लाठी, भाला, तलवार से एक से बढ़कर एक कला करतब का प्रदर्शन किया। वही मुहर्रम के दसवीं रोज अकीदतमंदों ने यौम ए आशुरा को लेकर रोजा रखा, कलामपाक की तिलाबते की. गरीबों के बीच खाना ( खीचड़ा) बांटे और नफील नमाजे भी अदा की। फुलवारी शरीफ की चुनौती कुआँ के पास दीपा डेकोरेटर के ओनर पप्पू गुप्ता इरफान पान दुकान के इरफान सोनू मोबाइल दुकान मोहम्मद मुस्लिम मो गुड्डू मोहम्मद मोनू मोहम्मद मिस्टर की ओर से हजारों अकीदतमन्दो  के लिए शरबत पानी की व्यवस्था की गई। जिला प्रशासन और नगर परिषद की ओर से टमटम पड़ाव और मस्जिद चौराहा के निकट अस्थायी रूप से टेंट लगा विधि व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जाती रही।

फुलवारीशरीफ शहरी व ग्रामीण इलाके में शांति, सांप्रदायिक सद्भाव एवम सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व को सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। सभी संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण स्थानो पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहे। सिटी एसपी राजेश कुमार व एडिशनल एसपी मनीष कुमार सिन्हा स्वयं पल-पल की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए रहे। सुबह से ही वरीय अधिकारी समेत एसडीएम, एसडीपीओ सभी महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानो का जायजा लेते रहे। विधि-व्यवस्था को लेकर प्रखंड में बीडीओ, सीओ, एसएचओ क्षेत्र भ्रमण कर प्रत्येक जुलूस का अनुश्रवण करते रहे। प्रखंड क्षेत्रांतर्गत महत्वपूर्ण चौक चौराहा, स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए गए थे।

You may have missed