January 27, 2026

मुजफ्फरपुर : मोबाइल चोरी कर भाग रहे युवक को लोगों ने पोल में बांधकर पीटा, जानें पूरा मामला

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में मोबाइल चोरी करना रविवार को एक युवक को महंगा पड़ गया। दरअसल, मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को लोगो ने धर दबोचा। इसके बाद उसे बिजली के पोल में बांधकर जमकर पिटाई की गई। लोगों ने उस पर जमकर थप्पड़ बरसाए। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची नगर पुलिस ने आरोपी युवक को भीड़ के चंगुल से युवक को मुक्त कराया और उसे हिरासत में ले लिया गया। थाने पर उससे पूछताछ की जा रही है।
दरअसल, नगर थाना इलाके के पुरानी गुदरी रोड स्थित शनि मंदिर के पास की है। जहां आरोपी युवक ने शुक्ला रोड निवासी हरिओम कुमार का मोबाइल पॉकेट से निकालकर भाग गया। पीड़ित हरिओम आरोपी को ढूंढने लगा। कुछ देर बाद आरोपी युवक को गुदरी रोड में पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी किया हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया गया। आरोपी युवक सनी मंदिर गली निवासी विशाल कुमार उर्फ एलियन है। एलियन चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है।

You may have missed