PATNA : सीएम नीतीश की कैबिनेट बैठक आज, इन एजेंडों पर लगेगी मुहर

पटना। आज शाम नीतीश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक राजधानी पटना में होनी हैं। मंत्रिमंडल सचिवालय में नीतीश कुमार शाम 4:30 बजे से होने वाली कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे। कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री जनता दरबार कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। अमूमन नीतीश कैबिनेट की बैठक मंगलवार को होती रही है लेकिन आज यह बैठक बुलाई गई है। नीतीश कैबिनेट की बैठक लगभग 2 हफ्ते बाद होने जा रही है। पिछली बैठक के 4 अप्रैल को हुई थी इस बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी थी लेकिन आज होने जा रही कैबिनेट की बैठक में कृषि और स्वास्थ्य के साथ-साथ अन्य विभागों से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।

कैबिनेट की बैठक में इस बात को लेकर भी कोई फैसला होने की उम्मीद जताई जा रही है कि बिहार में पड़ रही प्रचंड गर्मी से लोगों को कैसे राहत पहुंचाई जाए। स्वास्थ्य सेवाओं को अलर्ट रखने के साथ-साथ एहतियातन गर्मी को लेकर सरकार कौन से कदम उठाती है यह देखना होगा। नीतीश कैबिनेट की बैठक के लगभग एक से डेढ़ घंटे तक चल सकती है।

About Post Author

You may have missed