December 7, 2025

PATNA : गोला रोड के एक होटल में नाबालिग से संबंध बनाते युवक को स्वजनो ने पकड़ा, जमकर की पिटाई

पटना। नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर दानापुरथाना क्षेत्र के गोलारोड स्थित एक होटल में संबंध बनाते एक युवक को स्वजनों ने दबोच लिया। इसके बाद तो युवक की शामत आ गई। उसकी जमकर पिटाई कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक की पहचान सुलतानपुर निवासी मिरचाई उर्फ नीरज के रूप में की गई है। इस बाबत छात्रा की नानी ने एफआइआर कराई है। आवेदन के अनुसार दानापुर की रहने वाली एक छात्रा सुबह घर से निकली। बिना कुछ बताए निकलने पर स्‍वजनों को शंका हुई। कुछ देर बाद वे उसे खोजने लगे। तभी स्वजनों को पता चला कि सुलतानपुर निवासी मिर्चाई उर्फ नीरज कुमार के साथ उसे गोला रोड की ओर जाते देखा गया है। इसके बाद स्वजन उसे खोजते हुए गोला रोड आए। यहां पता चला कि वे होटल में गए हैं। इसके बाद स्‍वजन पुलिस कालोनी स्थित एक होटल में पहुंचे। वहां पूछताछ में पता चला कि मिरचाई उस नाबालिग को लेकर यहीं आया है। कमरे में जाने पर दोनों को आप‍त्‍त‍िजनक स्थिति में देखकर स्‍वजनों का गुस्‍सा फूट पड़ा। उनलोगाें ने मिरचाई की जमकर धुनाई कर दी। पीटते हुए उसे होटल के बाहर आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक व छात्रा को हिरासत में लिया। पुलिस ने होटल के उस कमरे का बेड शीट जब्‍त कर लिया।
कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया है मिरचाई
बताया जाता है कि मिरचाई उर्फ नीरज कुछ दिन पूर्व ही जेल से आया है। वह शराब समेत अन्य तीन-चार मामले में आरोपित है। सनद हो कि इससे पूर्व एक ऐसे ही मामले में उक्त होटल मालिक न्यायिक हिरासत में है। थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि छात्रा की नानी के ब्यान पर बहला फुसला कर ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कर आरोपि‍त को गिरफ्तार कर लिया गया है। छात्रा का मेडिकल एवं 164 का ब्यान दर्ज कराया जायेगा।

You may have missed