पटना में भारतीय युवा कांग्रेस के द्वारा दो दिवसीय युवा क्रांति बुनियादी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

पटना। भारतीय युवा कांग्रेस के द्वारा सांगठनिक दो दिवसीय 21 और 22 मार्च को युवा क्रांति बुनियादी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, पटना के जगजीवन राम शोध संस्थान में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास की अध्यक्षता में किया गया। वही इस कार्यक्रम में सबसे पहले झंडोतोलन किया गया। उसके बाद दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें बिहार कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश सिंह, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन झा, विधायक विजय शंकर दुबे, आनंद शंकर, ब्रजेश पांडे, बंटी चौधरी, गुंजन पटेल उपस्थित रहें। डॉ. अखिलेश सिंह ने कहा की युवा कांग्रेस का इतिहास क्रांतिकारी रही है। डॉ. अखिलेश सिंह ने नव निर्वाचित बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास को बधाई दी एवं युवा कांग्रेस को उनका हक देने का वादा किया। वही इस अवसर पर पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार सिंह ने कहा कि आज देश बहोत ही बुरा दौर से गुजर रहा है युवाओं को कांग्रेस पार्टी हमेशा मान सम्मान दिया। वही उन्होंने राजीव गांधी जी को याद करते हुए कहा कि युवाओं को वोट का अधिकार हो या अन्य अधिकार कांग्रेस पार्टी युवा के साथ कदम से कदम मिलाकर चलती है।

वही इस कार्यक्रम के दुसरे सेसन में कांग्रेस प्रवक्ता राष्ट्रीय प्रवक्ता अल्का लांबा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की अब युवाओं के उपर जिम्मेदारी है देश में तानाशाह राज कर रहा है। इसको सत्ता से हटाने का संकल्प लेने की बात कहीं। भारत यात्री एवं पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना ने बिहार के विभिन्न जिलों से आए युवा कांग्रेस के सभी कार्यकर्त्ता को बधाई दिया एवं संगठन पर बल देते हुए कहा की  संगठित होकर ही सरकार को सत्ता से हटा सकते हैं आने वाले दिनों में बेरोजगारी और महंगाई को लेकर आंदोलन करने को कहा वही इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा, विधायक विजय शंकर दूबे, शकील अहमद खान, आनन्द शंकर, भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव एवं बिहार प्रभारी राजेश सिन्हा सन्नी, पूर्व विधायक बंटी चैधरी, ब्रजेश पाण्डेय, राज कुमार राजन, प्रभात कुमार सिंह, गुंजन पटेल, ज्ञान रंजन, युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी, शारीकुज्जमा फारूकी खुर्रम, अमरदीप कुमार, ईशा भारती, खुशबू कुमारी, मीडिया विभाग के चेयरमैन अमित कुमार विकास कुमार झा, सहित जिला के आये जिला अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed