नालंदा में किसान के बेटे ने पिता का नाम किया रौशन, प्रदेश भर में साइंस विषय में लाया दूसरा स्थान

नालंदा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह प्रखंड हरनौत के बराह गांव का हिमांशु बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के साइंस विषय में सूबे में दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित करने का काम किया है। बता दे की हिमांशु हरनौत के ही आरपीएस कॉलेज में इंटरमीडिएट की पढ़ाई करता था और 472 अंक प्राप्त कर सूबे में दूसरा स्थान हासिल किया है। बता दे की हिमांशु 5 बहन और 3 भाइयों में सबसे छोटा है। पिता किसान हैं। घर की माली हालत ठीक नहीं है। बाबजूद हिमांशु की मेहनत ने उसके आर्थिक तंगी को पीछे छोड़ दिया है। वही हिमांशु ने कहा कि वह लगातार पढ़ाई कर आज इस मुकाम पर पहुंचा है। उसने कभी समय देख कर पढ़ाई नहीं की, बल्कि एक गोल निर्धारित कर उसे समय पूरा किया। वही कॉलेज के अलावे वह ट्यूशन भी जाता था। बताते चले की मैट्रिक में उसने 459 अंक प्राप्त किया था। हिमांशु ने बताया कि वह आगे SSC सीजीएल परीक्षा की तैयारी को लेकर पढ़ाई करेगा। वही हिमांशु के पिता रमेश यादव खेती का काम करते हैं। जबकि हिमांशु के बड़े भाई हर्ष प्रतीक राज स्नातक की पढ़ाई कंप्लीट कर जॉब की तैयारी कर रहे हैं। वहीं प्रियांशु कुमार स्नातक फर्स्ट इयर में पढ़ाई कर रहा है। 5 बहनों में से 4 की शादी हो चुकी है। एक बहन साथ रहती हैं। घर के काम को करते हुए हिमांशु ने अपनी पढ़ाई जारी रखी।

About Post Author

You may have missed