नवादा में दर्दनाक हादसा; करंट लगने से युवक की गई जान, मोहल्ले में मची सनसनी

नवादा। नवादा नगर थाना क्षेत्र के संकट मोचन मंदिर के निकट करंट की चपेट मै आने से युवक की गई जान गयी। जिससे परिवार में मातम का माहोल बन गया है। बताते चले की वह ग्रील मिस्त्री का काम रहा था। शहर के संकट मोचन मंदिर स्थित ग्रील मिस्त्री की मौत की खबर मिलने के बाद लोगों की भीड़ उमड़ गई है। जानकारी के अनुसार यह घटना मंगलवार की है। वही मृतक की पहचान किशोर विश्वकर्मा के रूप में हुई है, जो शहर के वीआईपी कॉलोनी में रहता था। जानकारी के अनुसार यह बताया जा रहा है। की वह रोज दिन की तरह व दुकान में बिजली के जरिए ग्रिल, सटर व अन्य लोहे का सामान बनाने का काम करता था। मंगलवार को काम करने के दौरान उसे करंट लग गया। मौके पर मौजूद लोगों ने करंट लगने के बाद उसे सदर अस्पताल लाया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि किशोर विश्वकर्मा ने हाल ही में अपनी बहन की शादी की थी। 8 जुलाई को नवादा में धूमधाम से शादी हुई थी। अपनी बहन को घर से विदा किया था। मौत के बाद पूरे परिवार सदमे में है।

You may have missed