सड़क हादसा : पटना में ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की गई जान, आक्रोशित लोगों ने पटना गया मार्ग किया जाम

पटना। राजधानी के गौरीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर गांव के नजदीक शनिवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार युवक को कुचल डाला। वही इस हादसे में युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वही घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पटना गया मार्ग को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। वही प्रदर्शन कर रहे लोग गौरीचक थाना के खिलाफ नारे लगा रहे थे। वही लोगों ने यह बताया कि पुलिस दिनभर वाहनों से पैसा वसूली में लगी रहती है। वही इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आरा निवासी संतोष सिंह का पुत्र गोलू कुमार गौरीचक थाना क्षेत्र के फतेहपुर में रहकर पढ़ाई करता था। वही शनिवार को वह अपनी मोटरसाइकिल से गौरीचक बाजार से घर लौट रहा था। इसी क्रम में तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रैक्टर ने गोलू के मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर ही मोटरसाइकिल सवार गोलू की मौत हो गई। बता दे कि टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार होने लगा। जिससे लोगों ने खदेड़ कर पकड़ा। जिसमें ड्राइवर भागने में सफल हो गया। घटना से गुस्साए लोगों ने पटना गया मार्ग को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। वही प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि यहां आए दिन छोटी-बड़ी घटनाएं होती रहती है जिसे रोक पाने में पुलिस पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस दिनभर वाहनों से पैसा वसूली में लगी रहती है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि घटना की सूचना देने के बावजूद भी गौरीचक थाने के पुलिस घटनास्थल पर घंटो बीत जाने के बाद भी नहीं पहुंची।

About Post Author

You may have missed