January 25, 2026

जहानाबाद : युवक को अपनी मर्जी से शादी करना पड़ा महंगा, जानें पूरा घटनाक्रम

जहानाबाद । जहानाबाद में एक लड़के को अपनी मर्जी से शादी करना काफी महंगा पड़ गया है। युवक ने लव मैरिज की तो परिवारवाले उसके दुश्मन बन गए हैं। जिले के भेलावर ओरी क्षेत्र के लक्ष्मीबिगहा गांव के रहने वाले राकेश कुमार को पढ़ाई के दौरान मुड़ेल गांव की विभा कुमारी से प्यार हो गया। वक्त के साथ दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। दो दिन पहले दोनों ने अपने प्यार को शादी के बंधन में बदल दिया।

परिवारवाले किसी तरह की समस्या पैदा न करें इसके लिए दोनों ने बिना किसी को बताए मंदिर में सात फेरे ले लिए। शादी के बाद जैसे ही राकेश विभा को लेकर अपने घर पहुंचा, उसे परिवारवालों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। उन्होंने नई नवेली दुल्हन को घर की दहलीज पर पांव भी नहीं रखने दिया।

इसके बाद नवविवाहित जोड़ा घर के बाहर धरने पर बैठ गया। वहीं गांववाले भी परिवारवालों की ये जिद देखने के लिए इकट्ठा हो गए। जोड़ा परिवार से घर के अंदर आने देने की गुहार लगा रहा है लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं हैं। परिजनों की लड़ाई का किस्सा दूसरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। दबी जुबान में ग्रामीण शादी के विरोध को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

You may have missed