December 5, 2025

बेगूसराय में बच्चों के विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

बेगूसराय। बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में बिहार के बेगूसराय में युवक की चाकू गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है। बच्चो के बीच गुल्ली खेलने के मामूली विवाद में अपराधियों ने एक व्यक्ति को चाकू से गोद दिया। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के गुरूदासपुर गांव की है। बताया जा रहा है कि गुरूदासपुर निवासी मोहम्मद नईम का पुत्र मोहम्मद फिरदौस आलम देर शाम जब अपनी दुकान को बंद कर वापस घर आ रहे था उसी दौरान अपराधियों ने उस घेर लिया और मारपीट करने लगे। जब उसने मारपीट का विरोध किया तो अपराधियों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी।

You may have missed