लखीसराय में वांटेड कुख्यात नक्सली उपेंद्र बिंद गिरफ्तार, एसएसबी और एसटीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन कर दबोचा

लखीसराय। बिहार के लखीसराय में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक कुख्यात वांटेड नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसबी और एसटीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन में कुख्यात उपेंद्र बिंद को गिरफ्तार कर लिया गया। खुफिया इनपुट के आधार पर गुरुवार सुबह ऑपरेशन को अंजाम दिया गया और सफलता हाथ लगी। इसे कई हार्डकोर नक्सलियों का करीबी बताया जाता है। साथ ही नक्सलियों को जरुरत के सामान पहुंचाने का काम गिरफ्तार नक्सली किया करता था। लखीसराय के एएसपी अभियान मोती लाल से मिले इनपुट के आधार पर बड़ी कार्रवाई की गयी। कुख्यात नक्सली उपेंद्र बिंद जो लोथू बिंद का पुत्र है और चांदन थाना क्षेत्र अंतर्गत कछुआ गांव का रहने वाला है, की उपस्थिति बारे में जानकारी मिली। जिसके बाद एसएसबी कजरा, बन्नूबगीचा, एसटीएफ कजरा और पीरीबजार थाना ने एकसाथ मिलकर उसे पकड़ने की तैयारी शुरू की। वही किऊल थाना क्षेत्र के जलप्पा स्थान से नक्सली की गिरफ्तारी की गयी। गिरफ्तार उपेंद्र बिंद को नक्सल कमांडर अरविंद यादव, श्री कोढ़ा और सुरेश कोढ़ा का करीबी बताया जाता है। उपेंद्र बिंद किराना का दुकान भी चलाता है और ऐसी संभावना जताई जा रही है कि वो राशन, पानी समेत रोजाना के जरुरत की चीजें अपने दुकान से ले जाकर नक्सलियों को पहुंचाता था। जानकारी के अनुसार, उपेंद्र बिंद आर्म्स एक्ट समेत कई मामलों में आरोपित रहा है।

About Post Author

You may have missed